वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और वाराणसी से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने यहां विशाल रोड शो के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया। केजरीवाल के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लगा जैसे पूरी काशी सड़क पर उमड़ पड़ी हो। रोड शो की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से सवा चार बजे शुरू हुए रोड शो को लहुराबीर चौराहे तक की छह किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे से अधिक समय लग गया। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर बार-बार प्रहार किया।
केजरीवाल ने मोदी की हेलीकॉप्टर यात्राओं को लेकर उन पर तीखे तंज कसे। उन्होंने भाजपा पर चुनाव के अंतिम चरण में सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है। वह भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे। रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ के बीच केजरीवाल ने कहा कि भाजपा यहां चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है, साथ ही मीडिया को अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए रिश्वत दे रही है। खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली भाजपा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही ध्वस्त कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि यहां के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं कि जो व्यक्ति यहां सिर्फ दो घंटे प्रचार के लिए भी हेलीकॉप्टर से आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है। केजरीवाल के रोड शो में शामिल ईसाई समुदाय के धर्मगुरु व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता फादर आनंद ने कहा कि केजरीवाल आज देश में बदलाव के प्रतीक बन गए हैं। रोड शो में हर समुदाय के लोग दिखे। सिख, मुस्लिम, ईसाई, बुनकर, दलितों की संख्या अधिक दिखी। भीड़ इस कदर कि कोई नहीं अंदाजा लगा पाया कि आखिर भीड़ थी कितनी। किसी ने कहा पचास हजार से अधिक, तो किसी ने लाख से ऊपर।
बहरहाल, भीड़ में शामिल लोगों की संख्या जो भी रही हो, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि केजरीवाल का रोड शो मोदी से अधिक बड़ा रहा। फादर आनंद ने कहा कि रोड शो में जो भी भीड़ आई, वह स्वस्फूर्त है। ऐसा नहीं लगता कि किसी को किराए पर लाया गया। केजरीवाल के रोड शो में पार्टी के कई सारे बाहरी कार्यकर्ता भी रहे। चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आप की प्रत्याशी गुल पनाग, पाश्र्व गायक विशाल डडलानी और हास्य कलाकार भगवंत मान भी रोड शो में केजरीवाल के साथ रहे। इसके अलावा, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, आशुतोष, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी उसी स्थान से रोड शो किया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।