ताज़ा ख़बर

आलोचकों को नहीं पता कि कितना करता हूं मैं कड़ी मेहनतः यूसुफ पठान

कोलकाता। आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद उत्साह से लबरेज कोलकाता नाइटराइडर्स के आलराउंडर यूसुफ पठान ने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। यूसुफ की लचर फार्म के लिये लगातार आलोचना हो रही थी। इस बारे में उन्होंने कहा, लोग नहीं जानते कि मैं इन सब चीजों को हासिल करने के लिये क्या कर रहा हूं। आलोचना करना उनका काम है। इसके लिये उन्हें पैसे मिलते है और मुझे खेलने के लिये पैसे मिलते हैं। प्रत्येक अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा, वे जो चाहें कह सकते है, मैं जानता हूं कि मैं क्या हासिल कर रहा हूं। मेरी सोच साफ है कि मैं क्या करना चाहता हूं और मैं अपनी योग्यता से वाकिफ हूं। मैं जानता हूं कि एक ओवर में मैं कितने रन बना सकता हूं। मैं जानता हूं कि एक ओवर में 20 रन बनाने के लिये मैंने कितनी मेहनत की है। पठान बंधुओं में बड़े भाई यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं जानता हूं कि मैंने नेट्स पर कितनी कड़ी मेहनत की है और जब मैच नहीं होता तब मैं कितनी मेहनत करता हूं। मैंने खुद पर भरोसा रखा। यह परीक्षा से पहले अच्छी तैयारी करना जैसा है। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि लोग क्या कहते हैं। यूसुफ ने 22 गेंद पर 72 रन की तूफानी पारी खेली जिससे केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद का 161 रन का लक्ष्य 14.2 ओवर में हासिल किया और चेन्नई सुपरकिंग्स को नेट रन रेट के आधार पर आईपीएल अंकतालिका से दूसरे स्थान से हटाया। यूसुफ ने कहा कि वह भूल गये हैं कि उन्होंने लंच में क्या खाया था लेकिन उन्हें याद है कि उनके कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें क्या निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा, हम शुरू से ही क्वालीफायर एक में जगह बनाने, प्लेआफ यहां खेलने और फाइनल में जगह बनाने के दो मौके हासिल करने के बारे में सोच रहे थे। यदि मैं पहली गेंद पर आउट हो जाता तो आप लोग मेरी आलोचना करते। मैं चाहता था कि मेरी टीम बेपरवाह होकर खेले। मैं गौतम के निर्देशों का पालन कर रहा था। पठान ने कहा, मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था। हमें दूसरा स्थान हासिल करने के लिये 36 गेंदों पर 80 रन के आसपास बनाने थे। मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि जो गेंद मेरी जद में आएगी उस पर लंबा शाट खेलना है। हम प्रत्येक ओवर में 12 से 15 रन बनाना चाहते थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आलोचकों को नहीं पता कि कितना करता हूं मैं कड़ी मेहनतः यूसुफ पठान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in