ताज़ा ख़बर

पाक को मक्का मानने वाले जाएं वहीं: गिरिराज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की संभावित जीत की लहर के बीच बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने फिर भड़काऊ बयान दे डाला है। बोकारो में गिरिराज सिंह ने एक खास समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर जो भी आतंकी पकड़ जाते हैं वो एक समुदाय के ही क्यों होते हैं। बता दें कि चुनावों के दौरान भी गिरिराज ऐसा बयान दे चुके हैं जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। उस बयान के लिए गिरिराज पर मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद उनको जमानत तक लेनी पड़ी थी। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह कल कोर्ट की सुनवाई के लिए बोकारो आए थे। बोकारो में गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन लोगों का राजनैतिक मक्का मदीना पाकिस्तान है उनके लिए भारत के बजाए पाकिस्तान सही जगह है। क्या ये सही नहीं है कि देश में आतंकी घटनाओं में पकड़े जाने वाले सभी लोग एक ही समुदाय से है। मैं उस समुदाय के सभी लोगों को दोषी नहीं मानता। लेकिन धर्म निरपेक्षता की दुहाई देने वालों के मुंह पर ताला क्यों लग जाता है। गिरिराज के इस बयान की सभी राजनीतिक दल निंदा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि आतंकवादी सिर्फ एक कम्यूनिटी के नहीं पकड़े गए है। गिरिराज को हर चीज़ में धर्म नजर आता है। वहीं जेडीयू नेता अली अनवर ने भी गिरिराज को आड़े हाथों लिया है। जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि गिरिराज जी बोल देते है, बाकी लोगों के मन में क्या है, बीजेपी संघ परिवार की आइडोलॉजी में यह सारी बातें है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाक को मक्का मानने वाले जाएं वहीं: गिरिराज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in