ताज़ा ख़बर

बदायूं गैंगरेप की सीबीआई करेगी जांच, राहुल ने किया फैसले का स्वागत, मुख्य सचिव बदले

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बदायूं में हुए दो लड़कियों के बलात्कार और हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं, राज्य सरकार ने जावेद उस्मानी को हटाकर आलोक रंजन को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। राहुल गांधी ने बदायूं में दो लड़कियों की बलात्कार के बाद फांसी पर लटकाकर हत्या किए जाने की सीबीआई जांच की परिजन की मांग से सहमति जाहिर करते हुए कहा कि महिला की इज्जत की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती और पीड़ितों को न्याय दिया जाना चाहिए। उधर दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं बलात्कार-हत्याकांड के पीड़ित परिजन की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया। एक शासकीय प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने बदायूं की घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार इस वारदात की सीबीआई से जांच कराने को तैयार है और इस सम्बन्ध में जल्द ही केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेज दिया जाएगा। प्रवक्ता के मुताबिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मामले की सीबीआई जांच की पीड़ित परिजन की मांग के बारे में बताया। इस पर उन्होंने मामले की तफ्तीश इस केन्द्रीय एजेंसी से कराने का फैसला किया। राहुल ने बदायूं के कटरा सादतगंज में गत मंगलवार को सामूहिक बलात्कार के बाद फांसी पर लटकाई गई लड़कियों के परिजन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैंने परिवार से बात की है और दोनों लड़कियों के पिता ने मुझसे कहा है कि क्षतिपूर्ति से उनका कुछ नहीं होने वाला है। हमारी जो बच्चियां है उनकी इज्जत है, वह पैसे से वापस नहीं मिलेगी। उनका (दोनों लड़कियों के पिता) कहना है कि वह न्याय चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा परिजन ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस उनको न्याय नहीं दे सकती है। इस घटना में यहां के लोग भी शामिल हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि महिला की इज्जत की कोई कीमत नहीं (लगाई जा सकती) होती। यहां पर न्याय की जरूरत है। मैं सीबीआई जांच की उनकी मांग से सहमत हूं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से भी ज्यादा जरूरी यह है कि न्याय मिलना चाहिए। जिन्होंने यह गलत काम किया है उन्हें पता लगना चाहिए कि हिन्दुस्तान में ऐसा काम नहीं किया जा सकता। इसके पूर्व, राहुल कटरा सादतगंज में पीड़ित परिजन से मुलाकात करने गए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बदायूं गैंगरेप की सीबीआई करेगी जांच, राहुल ने किया फैसले का स्वागत, मुख्य सचिव बदले Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in