अभिनय करना एक कला है और उस कला में निखार तब आता है जब उसे तराशा जाता है। प्रसिद्ध निर्माता बोनी कपूर, एक्टर व निर्माता संजय कपूर व प्रसिद्ध सिनेस्टार अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह ने एएएफटी (एशियन एकेडमी फिल्म एण्ड टेलीविजन) फिल्म सिटी नोएडा से ट्रेनिंग ली और उनकी कड़ी मेहनत रंग लायी। अब मोहित मारवाह की पहली फिल्म फगली 13 जून को रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार व अश्विनी यार्दी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है व कबीर सदानंद इस फिल्म के निर्देशक हैं। दिल्ली बेस्ड अक्षय व मोहित मारवाह बालीवुड में अपना मुकाम बना रहे हैं। निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित और शकुन बत्रा द्वारा निर्देषित लघु फिल्म “स्ट्रेजंर्स इन द नाइट“ द्वारा मोहित मारवाह चमके।
मोहित अभी अक्षय कुमार द्वारा निर्मित और कबीर सदानंद के निर्देशन व अश्विनी यार्डी की कंपनी ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फीचर फिल्म फुगले में मेन लीड में आ रहे हैं। इस फिल्म में मोहित के साथ कियारा आडवाणी भी शुरुआत कर रही हैं। फिल्म का संगीत हनी सिंह ने दिया है। फिल्म फगली के अन्य कलाकार है मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह, अर्फी लाम्बा व जिम्मी शेरगिल। मोहित मारवाह की परवरिश दिल्ली में हुई है व अभिनय में एएएफटी फिल्म सिटी नोएडा से एक वर्ष की ट्रेनिंग करने के बाद दो साल की मेहनत से मिली फिल्म फगली। मोहित मारवाह ने कहा कि दिल्ली और नोएडा से मेरा काफी जुडाव है क्योकि स्कूली शिक्षा दिल्ली से व अभिनय की षिक्षा नोएडा से ली यहां की गलियों से मेरा पुराना याराना है।
(मुमताज की रपट)
(मुमताज की रपट)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।