ताज़ा ख़बर

सीबीएससी दसवीं के रिजल्ट में एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

लखनऊ। सीबीएससी दसवीं के रिजल्ट में एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। रिजल्ट देखने के लिए सुबह से ही विद्यालय में विद्यार्थियों व अभिभावकों की चहल-पहल आरंभ हो गई थी। शाम को जैसे ही रिजल्ट आया, छात्रों व अभिभावकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी लोग बहुत उत्साहित थे। विद्यालय के सीजीपीए के ग्रेड-10 क्रमशः कुलदीप वर्मा और जितेन्द्र यादव उत्तीर्ण रहे। नेहा यादव 9.6, अंकिता नेगी 9.4, प्रज्ञा तिवारी 9.2, सैयद असरफ व सचिन 7.8, विशन मिश्रा, रोशनी व शुभम तिवारी 7.6, सोनम यादव व सुनीता नेगी 7.4 अंक पाकर फर्स्ट ऑनर व प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा विद्यालय के अन्य छात्र भी गुड सेकेंड पाकर उत्तीर्ण रहे। सभी उत्तीर्ण बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने इसका पूरा श्रेय शिक्षकों व परिजनों को दिया। विद्यालय के संस्थापक जगजीवन प्रसाद ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना व आशीर्वाद दिया। प्रबंधक कृष्ण मुरारी व तान्या ने भी बच्चों को शुभकामना दी। प्रधानाचार्या लखबीर चावला ने भी सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीबीएससी दसवीं के रिजल्ट में एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in