नई दिल्ली। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और मोदी पर जमकर हमला बोला। मायावती ने मोदी की सरकार बनने पर किसी भी प्रकार से समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया।
मायावती ने कहा कि चुनाव के दौरान जब किसी पार्टी को लगता है कि वो सरकार नहीं बना पाएगी तो वो दूसरे दलों के समर्थन की बात करने लगते हैं। बीजेपी ने शुरू में खुद अपने दम पर सरकार बनाने का दावा किया था, उन्हें किसी दल की जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसा वो दावा ठोंकते थे। जबकि मोदी ने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा कि पूर्ण बहुमत न मिलने की दशा में एआईएडीएमके और बीएसपी का समर्थन भी लिया जा सकता है। इससे पता चलता है कि इस चुनाव में मोदी की कोई हवा नहीं है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि भले ही ममता और जयाललिता मोदी को अपना समर्थन दे दें, लेकिन बीएसपी मोदी को सरकार बनाने के लिए कोई समर्थन नहीं देगी। मायावती ने अपील करते हुए कहा कि मैं अपने समर्थकों विशेषतौर पर मुस्लिमों से कहना चाहंगी कि बीजेपी नेताओं से प्रभावित न हो।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।