अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शानदार जीत की संभावनाओं के बीच अपनी मां से मिलने पहुंचे। इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ''भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।'' मोदी, अहमदाबाद में अपनी मां से मिले, मां ने अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाया जहां उनके चारों ओर कई बच्चे खड़े थे। मोदी ने माँ के बगल में बैठकर कुछ देर उनसे बातचीत की। इसके बाद वह माँ के पाँव छूकर वापस निकले। उस समय उनकी माँ के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम खड़ा हो गया था। जैसे ही मोदी घर से निकले कार्यकर्ताओं और मीडिया ने उन्हें घेर लिया मगर मोदी सिर्फ़ हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़कर कार में जा बैठे। इस बीच चुनाव परिणामों और रुझानों के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है, ''ये मतदान भ्रष्टाचार, कुशासन और परिवारवाद के ख़िलाफ़ है। हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ, सभी दलों को सभी नेताओं को इससे सबक लेना चाहिए।'' कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा ने माना कि "पार्टी चुनाव प्रचार ठीक से नहीं कर पाई इसलिए ऐसा परिणाम सामने आया है।" भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने फ़ोन पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और इसे 'लैंडस्लाइड जीत' कहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।