गोरखपुर। अब अच्छे दिन आने वाले है, क्योकि यूपीए की सरकार जाने वाली है। पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करके रख दिया है। इस सरकार के घोटालों का खुला खेल किसी से छिपा नही है। जिनके हाथ में सत्ता और विकास की बाग डोर थी, वही लूट के खेल में लिप्त हो गया। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने गोरखपुर सदर व बांसगांव के गांवों क्रमशः खोराबार के जंगल सिकटी, रायगंज, जंगल रिकरी, बेलघाट व बांसगांव के बिस्टौली, कनर्रल, मसगांवा, मलाव आदि अनेको गांवो के जनसम्पर्क के दौरान कही।
शुक्ल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी गुजरात में भारी बहुमत से चुनकर आये और अब उन्हें केन्द्र में पीएम बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। देश की जनता अब मन बना चुकी है और अब केवल मात्र मुहर लगना बाकी है। छोटे छोटे दल चुनाव में तो कांग्रेस को कोसते हैं लेकिन चुनाव बाद उसके सहयोगी बन जाते हैं। भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है। अटल बिहारी बाजपेयी के 5 वर्षो का कार्यकाल किसी से छुपा हुआ नहीं है। कांग्रेस की गलत नीतियों से देश समृद्ध राष्ट्र नही बन पाया। गोरखपुर से लेकर संसद तक आवाज बुलन्द करने वाले सांसद व प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ जी को भारी मतो से विजयी बनाना होगा साथ ही बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान कदम से कदम मिलाकर चलने वाले को भी भारी मतों से विजयी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई से परेशान है। किसान बेहाल है। जनसम्पर्क के दौरान सभी मतदाताओं से अपील करते हुये शुक्ल ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। निरंकार त्रिपाठी, छोटेलाल मौर्य, विजय कुमार त्रिपाठी, परमेश राम त्रिपाठी एड0, लक्ष्मी नरायन दुबे सहित दर्जनों लोग जनसम्पर्क के दौरान थें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।