ताज़ा ख़बर

बीजेपी ने 30 वर्षों का इतिहास बदला, कई चमके

नई दिल्ली। हर तरफ कमल खिला है और बीजेपी ने 30 सालों का इतिहास बदल दिया है। बीजेपी केंद्र में पहली बार अकेले अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाने में कामयाब हो रही है। मोदी की लहर में कई कांग्रेसी दिग्गज डूब गए तो बीजेपी के दिग्गज और ऊंचाई पर पहुंच गए। पूर्व सेनाध्यक्ष वी के सिंह कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन गाजियाबाद से उन्हें शानदार जीत मिली। इसी तरह मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने मोदी की लहर थामकर दिग्गज अजित सिंह को धूल चटा दी। बीजेपी के इन नए नेताओं के अलावा बड़े नेताओं ने भी अपनी सीटों पर दबदबा बनाए रखा है। गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, मध्य प्रदेश के विदिशा से सुषमा स्वराज और दिल्ली के चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन भारी अंतर से जीते हैं। डॉ हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को हराकर जीत हासिल की है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बी एस येदुरप्पा ने शिमोगा में जीत हासिल की है। वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी के वरुण गांधी ने कांग्रेस की अमिता सिंह को हराकर जीत पाई। महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। यहां नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जीत हासिल की है। मुंबई में दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को भारी अंतर से हराया है। बंगलुरू साउथ में भी बीजेपी नेता अनंत कुमार का किला बचा रह गया। नंदन नीलेकणि को उनसे हार माननी पड़ी। कांग्रेस को जो कुछ सीटें मिली हैं, उनमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरुर शामिल हैं। इस चुनाव में कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी आए हैं। हर तरफ जीत के बावजूद बीजेपी को अमृतसर से जोर का झटका लगा है, यहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार गए हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजेपी ने 30 वर्षों का इतिहास बदला, कई चमके Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in