मोगा (पंजाब)। देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक युवक के लिए काल साबित हुए। वे न चाहते हुए भी इस युवक की मौत के कारण बन गए। चौंका देने वाली यह घटना पंजाब के मोगा जिले की है। मोगा जिले के कस्बा अजीतवाल में रहने वाला युवक मजदूरी करता था। रविवार की सुबह मजदूर गांव के ही 100 फुट ऊंचे टॉव पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़ने के बाद मजदूर मोदी को हटाने की मांग करने लगा। चीख-चीख कर मोदी को हटाने कर लालू प्रसाद यादव को लाने की मांग करने लगा। पहले तो लोगों को लगा कि मजदूर पागलपन में यह हरकत कर रहा है और कुछ देर में खुद ही टॉवर से नीचे आ जाएगा। काफी वक्त बीत जाने के बाद भी युवक टॉवर से नीचे नहीं उतरा तो, स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
युवक की हरकत के बारे में जानते ही कुछ देर में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई बार पुलिसकर्मियों ने टॉवर पर चढ़े मजदूर से उतरने का आग्रह किया। उसने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी। युवक की मनमानी पर पुलिस को टॉवर पर चढ़ना पड़ा। पुलिस को टॉवर पर चढ़ता देख मजदूर और बागी हो गया। वो टॉवर से जा रहे बिजली के तार को पकड़ लिया। तार को पकड़ वो आगे बढ़ने लगा। कुछ दूर आगे जाकर मजदूर तार पर लटक गया और वहीं से मोदी को हटाने की मांग करता रहा। पुलिस जब तक युवक के पास पहुंचती उसने तार छोड़ दिया।
100 फुट की उंचाई से गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान श्याम कुमार यादव (20) के रूप में की गई। वो मूलरूप से बिहार के जहानाबाद का रहने वाला था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।