ताज़ा ख़बर

यूपी में सबसे ज्यादा सीटें सपा को ही मिलेगीः अखिलेश

मिर्जापुर/भदोही/इलाहाबाद। मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर, भदोही एवं इलाहाबाद में कहा कि यूपी के हर चरण के चुनाव में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी सिर्फ प्रचार में आगे है जबकि समाजवादी पार्टी काम में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने बनाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल आज तक जनता नहीं जान पायी है, यह सिर्फ एक दिखावा है। गुजरात मॉडल का मतलब है मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इण्डिया। बीजेपी ने आम जनता के बीच मतभेद पैदा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा जितनी योजनाएं चलाई गई हैं, वैसी एक भी योजना गुजरात में नहीं चल रही। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है, जिससे देश की जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है। कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में देश का विकास नहीं किया और उसे पीछे ढ़केल दिया। इन तमाम कारणों के चलते जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हटाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बताये कि पूरे देश में उनकी पार्टी की लहर कहां है। उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, बंगाल और आन्ध्र प्रदेश आदि अनेक राज्यों में बीजेपी का राजनीतिक वजूद नहीं है। इसके विपरीत ज्यादातर प्रदेशों में तीसरे मोर्चे के दल अग्रणी भूमिका में हैं, जिसके तहत समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरेगी। इस आधार पर ये तय है कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी अर्थात तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नेताजी से अधिक अनुभवी और प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य अन्य कोई नहीं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी में सबसे ज्यादा सीटें सपा को ही मिलेगीः अखिलेश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in