अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में सोमवार को पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के समर्थन में रैली करने गए नरेंद्र मोदी को विरोध का भी सामना करना पड़ा। उन्हें रैली के बाद काले झंडे दिखाए गए। विरोध करने वाले लोग यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। इससे पहले इलाहाबाद में मोदी की तरफ जूता उछालने की घटना सामने आई थी। मोदी लोकसभा चुनाव के नौवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमेठी में रैली करने गए थे। रैली खत्म होने के ठीक बाद उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। रैली में बड़ी तादाद में कथित तौर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडों के साथ मौजूद थे। जैसे ही मोदी का भाषण खत्म हुआ वे मंच के पास पहुंच गए और उन्होंने काले झंडे निकालकर लहराना शुरू कर दिया। जब यह हंगामा हो रहा था, मोदी मंच पर ही मौजूद थे। मोदी ने इस अजीब स्थिति से निपटने के लिए भीड़ की तरफ हाथ जोड़ते नजर आए। मंच के पास काफी देर तक यह हंगामा होता रहा। मोदी इस हंगामे के बीच रैली स्थल से निकल गए। (साभार एनबीटी)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।