गोरखपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गोरखपुर के जनपद संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर एवं बलरामपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र पर हमेशा अमल किया है। उन्होंने कहा कि जमीन पर केवल समाजवादी पार्टी की ही लहर चल रही है। विरोधियों की लहर केवल हवा में ही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में इस बार नेताजी की अगुवाई में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में कोई ऐसी प्रदेश सरकार नहीं, जिसने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार जैसा काम किया हो। समाजवादी पार्टी सरकार ने जनता का पैसा योजनाओं के माध्यम से जनता को वापस करने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है। लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों में समाजवादी पार्टी की सीटें लगातार बढ़ रही हैं और पार्टी अन्य दलों से आगे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ प्रचार में आगे है और समाजवादी पार्टी काम में। सपा सरकार के शासन में गुजरात से ज्यादा विकास यूपी में हुआ है। गुजरात में उत्तर प्रदेश जैसी कोई योजना नहीं है तथा गुजरात में सुविधाओं का भी काफी अभाव है। मोदी की लहर सिर्फ हवा में ही दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का मतलब मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इण्डिया है। गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार हो रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बहुत चालू हैं तथा गुजरात में किसानों का ऋण भी माफ नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। समाजवादी पार्टी सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों का देश में बड़ा योगदान है तथा समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही महंगाई बढ़ी और देश पीछे हुआ। कांग्रेस ने देश में कभी कोई विकास कार्य भी नहीं करवाए। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटॉप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया है तथा लैपटॉप के वितरण से बच्चों के मन से अंग्रेजी और तकनीकी का डर भी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी समाजवादी पार्टी मुफ्त शिक्षा दिलाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को समाजवादी पार्टी सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।