शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। लोकसभा में विपक्ष की नेता और लोकसभा चुनाव में विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी की कैंडिडेट सुषमा स्वराज मंगलवार को यहां हेलिपैड पर किसी बड़े नेता के उन्हें लेने नहीं पहुंचने से नाराज होकर चुनावी सभा को संबोधित किए बिना वापस लौट गईं। सुषमा के आने की सूचना की वजह से दोपहर 12 बजे से ही हेलिपैड पर मीडिया का जमावड़ा था और 2 बजे की सभा के लिए सुषमा का हेलिकॉप्टर ठीक 1.45 बजे शिवपुरी में उतर गया, लेकिन वहां उन्हें लेने के लिए बीजेपी का कोई नेता मौजूद नहीं था। यहां तक कि पार्टी की कोई गाड़ी भी हेलिपैड पर सुषमा को ले जाने के लिए नहीं आई थी। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिहाज से जो 'कारकेड' तैयार किया था, उसकी एक कार वहां थी। सुषमा को लगा कि आचार संहिता की वजह से प्रशासन ने एक ही गाड़ी की इजाजत दी होगी और वह गाड़ी में बैठ गईं। जब कुछ दूर चलने के बाद उन्हें गाड़ी पर 'एस्कॉट-1' लिखा देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने ड्राइवर से पूछा और उन्हें बताया गया कि यह उनके 'कारकेड' की गाड़ी है। इसके बाद सुषमा ने तत्काल उन्हें वापस हेलिपैड पर ले जाने को कहा और जब वह हेलिपैड पहुंची, तभी शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वहां पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की। उन्होंने दोनों नेताओं से पूछा कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया कहां हैं तो उन्हें बताया गया कि पवैया इस समय अशोकनगर में हैं। इस पर सुषमा और नाराज हो गईं और कहा कि जब प्रत्याशी को ही अपने चुनावी सभा की परवाह नहीं हैं तो वह भला सभा में क्यों जाएं। यह कहकर वह हेलिकॉप्टर में बैठीं और रवाना हो गईं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।