लखनऊ। व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुये लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का भरोसा दिलाया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीद जताई है कि कंछल समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों को जिताने और संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव से मिलकर आज लगभग दो दर्जन उलेमा हजरात ने लोकसभा चुनावों में श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन का एलान किया। उन्होंने कहा कि इस समय फिरका परस्त ताकतों केा शिकस्त देने का काम सिर्फ मुलायम सिंह यादव की कयादत में ही किया जा सकता है। सेक्यूलर ताकतों को हर हाल में जीतना चाहिए ताकि देश में भाईचारा बना रहे और आईन के मुताबिक लोग अपनी जिन्दगी बिना किसी डर के जी सकें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।