
लखनऊ (अनुराग वाजपेयी)। सपा मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेस में पीस पार्टी, बसपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल के अलावा इमाम काउंसिल आफ इंडिया तथा सिख समाज के हजारों प्रभावशाली पदाधिकारियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपलब्धियों से प्रेरित होकर तथा मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश सचिव एसआरएस यादव, फैजाबाद जिलाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय तथा पूर्व संसद भालचन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
सपा में शामिल होने वालों में इमाम काउंसिल आफ इंडिया मेरठ के चेयरमैन श्री मौलाना हिफजुर्रहमान, जोनल सेक्रेटरी शेख मो. तालिब कामरान, वाइस प्रेसीडेंट डा. सरफराज खान, प्रवक्ता डा.राजीव शुक्ला, पीस पार्टी के नेता राजेश सिंह, मो. इसराइल मंसूरी, राज नारायन सिंह, बसपा के आफताब आलम, बृजेश पाल, कांग्रेस के रामजी पटेल, अरविन्द पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के नितीश मिश्रा, संतोश सिंह, जुबैर अहमद, सिख समाज के पदाधिकारी गुरूदयाल सिंह वालिया, हरिविन्दर सिंह उर्फ जुगूनू वालिया, कमल पाल सेठी, त्रिलोचन सिंह सेठी, बीकापुर क्षेत्र से माखन लाल यादव अपने आधादर्जन साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल। जानकी देवी, बीडीसी सदस्य गोरखपुर के प्रभावी नेता, योगेन्द्र चौहान आदि का नाम शामिल है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।