लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए भाजपा, पीस पार्टी तथा बसपा के कई प्रमुख नेताओं के साथ हजारों समर्थकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उनके सपा में शामिल होने की घोषणा एक प्रेस कांफ्रेन्स में की। श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा, कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रही हैं। उनके साथ उनके बेटे अनुज भदौरिया ने भी भाजपा से नाता तोड़ लिया है। कुशवाहा समाज के सुल्तान सिंह कुशवाहा तथा श्रीमती इंद्रा कुशवाहा ने भी सपा की सदस्यता ली है। इनके साथ आए हजारों साथियों के सपा में शामिल होने से कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में सपा की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। सपा में शामिल होने वालों में हरदोई जनपद के सुरेन्द्र कन्नौजिया निर्दलीय प्रत्याशी विधान सभा बालामऊ तथा अवधेश प्रधान (बसपा) मल्लावां न्याय पंचायत, राघवपुर सहित बिलग्राम हरदोई के 16 अन्य गांव प्रधानों के नाम उल्लेखनीय है। दारा निषाद बडहलगंज, गोरखपुर पीसपार्टी से विधान सभा चुनाव लड़े थे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, अवधेश प्रसाद, देवेन्द्र सिंह, जयशंकर पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।