ताज़ा ख़बर

सपा के अभूतपूर्व रोड में पब्लिक ने लहराया समर्थन का परचम

लखनऊ। समाजवादी परचम को देखकर लोग दंग रह गए। चुनाव के मौके पर यों तो रोड शो आम बात है लेकिन समजावादी पार्टी के आज के रोड शो को सभी शानदार और अभूतपूर्व बता रहे हैं। इसकी शुरूआत 3 बजे के करीब जीपीओ पार्क से हुई जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। उनके साथ वाहन पर कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी, लखनऊ से लोकसभा के प्रत्याशी अभिषेक मिश्र थे। रोड शो का समापन लोहिया पार्क, चौक में हुआ जहां वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। सड़कों पर वाहनों के अलावा पैदल चल रहे नौजवानों की टोलियां हवा में पार्टी के ध्वज लहराते और नेता जी, अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के नारे लगाते चल रहे थे। उन्हे चिलचिलाती धूप की कतई परवाह नहीं थी। लालटोपियां और लाल शर्टे चारों तरफ अपनी लालिमा बिखेर रही थी। 12 किलोमीटर के इस रास्ते में सड़क के दोनों छोर पर खड़े लोगों ने अपने प्रिय युवा नेता का जोरदार स्वागत फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर किया। छतो से महिलाएं और बच्चे भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री जी ने भी उनका अभिवादन किया। आज के रोड शो में लखनऊ जनपद के सभी विधायक, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष, युवा संगठनों के अध्यक्ष, नौजवान और बड़ी संख्या में मुसलमान युवा तथा महिलाएं भी शामिल रहीं। समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन से लगातार मन से है मुलायम, इरादे लोहा हैं, ये समाजवादी झण्डा, साइकिल की सवारी जैसे गीत मधुर संगीत के साथ बज रहे थे और स्क्रीन पर समाजवादी सरकार की उपलब्धियां पेश थी। चारो तरफ उत्साह था और लोग आत्मविश्वास से लबरेज थे कि अब समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी। समाजवादी पार्टी का रोड शो जीपीओ से रायल होटल, बर्लिंगटन, राणा प्रताप मूर्ति होते नाका, पहुंचा तो वहां गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर स्वागत हुआ। ऐशबाग ईदगाह में छोटे-छोटे बच्चो ने श्री अखिलेश जी का स्वागत किया। बिल्लौचपुरा, नक्खास और अकबरी गेट पर मुस्लिम भाइयों ने मुख्यमंत्री जी का जोरदार स्वागत किया। आसपास की गलियों से निकलकर बच्चो बूढ़ों और महिलाओं में मुख्यमंत्री जी के दीदार करने की होड़ लगी थी। टूडियागंज में अजान का समय हो गया तो सभी माइक और नारे बंद कर दिए गए। लोहिया पार्क, चौक में रोड शो के समापन के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता का इतना अपार स्नेह और विश्वास देखकर भरोसा होता है कि समाजवादी पार्टी की इस चुनाव में ताकत बहुत ज्यादा बढ़ेगी और भाजपा का दिल्ली पहुंचने का मंसूबा सफल नहीं होने पाएगा। भाजपा, कांग्रेस ने देश को तबाही के अलावा कुछ नहीं दिया है। भाजपा का विकास माडल वास्तव में “माडल आफ डिवाइंडिगं इंडिया“ हैं। अब जनता जागरूक है और वह इन दलों के विकल्प में तीसरी ताकत को मजबूत करके दिल्ली की गद्दी पर बिठाएगी। व्यापारी संगठनो ने मुख्यमंत्री जी का रोड शो में कई स्थानो पर स्वागत किया। सिख समुदाय ने तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सपा के अभूतपूर्व रोड में पब्लिक ने लहराया समर्थन का परचम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in