बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जनपद बाराबंकी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल का मतलब मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इण्डिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने पिछले दो साल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ा है। उन्होंने बिजली की नई परियोजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इससे आगे आने वाले समय में प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम कर रही है। वर्ष 2016 तक शहरों में 20-24 घंटे तथा गांवों में 18 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा जनता के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश में जैसी योजनाएं चल रही हैं, वैसी गुजरात सहित देश के किसी भी प्रान्त में नहीं चल रही है। उन्हांेने कहा कि मोदी गंगा को साफ करने का दावा कर रहे हैं जबकि गुजरात की नदियां सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। गुजरात के विकास के झूठे प्रचार की कलई खुल जाने पर अब बीजेपी साम्प्रदायिक भेदभाव पैदा करके वोट हासिल करना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी बीजेपी के इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। भाजपा देशवासियों की भावनाएं भड़का कर वोट हासिल करना चाहती है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बुनकरों को विशेष पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक शासन करने वाली कांग्रेस की गलत आर्थिक व विदेश नीति के कारण देश काफी पिछड़ गया, जिसके कारण देश में महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी बढ़ी है। देश की जनता अब इस पार्टी से तंग हो चुकी है। इस बार केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका रहेगी।
यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है। प्रदेश की जनता ने बसपा को पूरी तरह से नकार दिया है और इस आमचुनाव में बसपा कहीं नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। पार्टी के आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके आधार पर मैं कहना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र में सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटें जिताकर केन्द्र में सपा की अहम भूमिका वाली सेकुलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हितों की रक्षा हो, साथ ही उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सके।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।