ताज़ा ख़बर

सोनिया के पास 9 करोड़ की जायदाद, कार नहीं

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास 9 करोड़ 28 लाख रुपये से ज़्यादा की जायदाद है लेकिन उनके नाम एक भी कार नहीं है। रायबरेली में नामांकन भरने के दौरान सोनिया गांधी ने जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया उसमें यह जानकारी दी गई है। नामांकन दाखिल करते समय दिए गए शपथ पत्र में बताया गया है कि सोनिया गांधी के पास 2 करोड़ 81 लाख रुपये की चल और 6 करोड़ 47 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। पिछले चुनाव के समय उनकी ओर से घोषित संपत्ति से तुलना की जाए तो तब से अब तक कांग्रेस अध्यक्ष की संपत्ति में छह गुना इज़ाफ़ा हुआ है। सोनिया गांधी की संपत्ति में छह गुना वृद्धि का कारण यह है कि पिछली बार संपत्ति का मूल्यांकन 'असेट वैल्यू' के आधार पर किया गया था जबकि इस बार यह मूल्यांकन 'मार्केट वैल्यू' के आधार पर हुआ है। संपत्ति के ब्यौरे में यह भी बताया गया है कि सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी को 9 लाख रुपये कर्ज़ के रूप में दिए हैं। साल 2012-13 के आयकर रिटर्न के लिए उन्होंने अपनी आय 14 लाख 21 हजार रुपये दिखाई थी। चल संपत्ति की बात की जाए, तो सोनिया गांधी के पास 85 हजार रुपये नकद, बैंक में 66 लाख रुपये, एक लाख 90 हजार के शेयर और 10 लाख के बॉंड शामिल हैं। सोनिया गांधी के पास 82 लाख 20 हजार के म्यूचुअल फंड, 42 लाख 49 हजार रुपये का पीपीएफ, 2 लाख 86 हजार की नेशनल सेविंग स्कीम और 62 लाख रुपये के गहने मौजूद हैं। शपथ पत्र के अनुसार इटली में डेरामांडी गांव में चार करोड़ 86 लाख कीमत की ज़मीन और सुल्तानपुर गांव में एक करोड़ 40 लाख की जमीन के अलावा उनके पास 19 लाख 90 हजार रुपये की पुश्तैनी जायदाद भी है। साल 2009 में जब सोनिया गांधी ने अपना नामांकन पर्चा भरा था तो एक करोड़ 37 लाख से ज़्यादा कीमत की संपत्ति की घोषणा की थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सोनिया के पास 9 करोड़ की जायदाद, कार नहीं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in