वलसाड (गुजरात)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी के गढ़ में उन पर हमला बोला। उन्होंने गुजरात में मोदी के विकास मॉडल पर सवाल खड़ा करते हुए वोटरों से अपील की कि वे ऐसे बलों को नहीं जिताएं, जिनकी विचारधारा कट्टर सोच और घृणा पर आधारित है। सोनिया ने कहा कि मोदी को आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी कुर्सी के लिए चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की दर देश में सबसे ज्यादा गुजरात में है। उन्होंने कहा कि गुजरात में ऐसे परिवार को गरीब नहीं माना जाता जिनकी आय 11 रुपए से ज्यादा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'चौंकाने वाली बात यह है कि जो लोग 11 रुपए से ज्यादा कमाते हैं, उन्हें गुजरात सरकार गरीब नहीं मानती। मुझे बताइए कि यह स्वर्ग है या कुछ और। वे सिर्फ अपनी कुर्सी के लिए चिंतित हैं और उनका गरीब लोगों से कोई लेना-देना नहीं है।' सोनिया ने कहा कि इस साल का चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लड़ा जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि घृणा, संकीर्णता और भेदभाव जैसी कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली ताकतों को दूर रखें। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ऐसी ही एक विचाधारा है। यह ऐसे संगठन के इशारे पर काम करती है जो गंगा-जमुना तहजीब में भरोसा नहीं करता, जो घृणा, संकीर्णता और कट्टरपंथी सोच के जरिए समाज में भेदभाव पैदा करता है।'
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।