कानपुर। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में महानगर कांग्रेस द्वारा एकता चौराहा रावतपुर बर्तन वाली गली, सैयद नगर, चौरसिया मार्केट, रामलला स्कूल से मार्केट होते हुए पीएनबी रावतपुर तक व शाम को पुरानी चुंगी चौराहा जाजमऊ से अशरफाबाद, शीतलाबाजार, दरगाह शरीफ होते हुए बीकेडी चौराहा तक जनसंपर्क यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में कांग्रेस प्रत्याशी को जनता का पूरा जनसमर्थन मिला। जनता के उत्साह को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा था कि सारे लोग श्रीप्रकाश जायसवाल को चुनाव जीताने के लिए सड़क पर निकल पड़े हैं।
पूरे जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से श्री जायसवाल का जोरदार अभिनंदन किया। व्यपारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों से निकलकर श्रीप्रकाश जायसवाल के प्रति आस्था और समर्थन व्यक्त कर रहे थे। लोगों ने जायसवाल से कहा कि आपने शहर का सर्वांगीण विकास किया है और हम लोग विकास चाहते हैं, इसलिए कानपुर से फिर आपको ही संसद भेजेंगे। इस प्रकार पब्लिक के उत्साह को देखकर यह लग रहा था जनता ने निश्चय कर लिया है कि फिर से श्रीप्रकाश जायसवाल को ही अपना प्रतिनिधि चुनना है।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान महेश दीक्षित, अरविन्द जायसवाल, संजीव दरियाबादी, जरीना खातून, बृजेन्द्र सिंह तोमर, शादाब आलम, रोमा चटर्जी, रितेश यादव, मानेश दीक्षित, भुल्लन सिद्दीकी, असलम, इशरत बहाब, शमशूल हक, शाहनवाज सैफी, ताहिर लारी, आरिफ लारी, पप्पल, जमशेद आलम, मुकर्रम, इकराम बेग, रियाजुद्दीन प्रधान, महफूज आलम इराकी, इब्राहिम, जफीर, डा.शैलेन्द्र दीक्षित, हरिकिशन भरतीय, महेन्द्र चंदेल, निसार, शंभू, शिवशंकर, शमी, राकेश, लईक, नरेन्द्र कुशवाहा, दिनेश तिवारी, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आसिफ, साहिबे आलम, अजय जायसवाल, खुर्शीद, अर्सी बाबा, अभिषेक दीक्षित आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा श्रीप्रकाश जायसवाल ने पोखरपुर, ताजनगर नौबस्ता, मसावनपुर, प्रतापगंज, गड़रियनपुरवा, पी.रोड, रामबाग, श्रीनगर, बाबाकुटी, जुही गौशाला, जुही लाल कालोनी, एफ ब्लाक किदवई नगर, संगीत टाकीज के पास टेनरी हाता कालपी रोड, मुंशीपुरवा, फेतफुलगंज आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया, जहां उन्हें लोगों ने सिर-माथे पर बिठाया। इस दौरान उनके साथ हरिकरन सिंह, रामस्वरूप वर्मा, प्रेमशंकर चौरसिया, अन्ना द्विवेदी, राघवेन्द्र सिंह, साहिद, एजाज समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।