ताज़ा ख़बर

सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में पहुंचे कांग्रेसी नेता राम सिंह यादव

लखनऊ। गीतापल्ली वार्ड लखनऊ के पूर्व पार्षद राम सिंह यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुये समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनावों में जिताने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में आए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीद जताई है कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र सिंह आदि की मौजूदगी रही। रामंसिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी के शामिल होने वालों में ओमकारनाथ चौरसिया, मनोज चौरसिया, मुकेश कुमार यादव, पवन कुमार यादव, शिविन्द वर्मा, सतीश वर्मा, अनिल कुमार यादव, बदरे आलम खान, उमेश कुमार कश्यप आदि ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में पहुंचे कांग्रेसी नेता राम सिंह यादव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in