बस्ती। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बस्ती में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में तीसरे मोर्चें की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में शामिल होगी। उन्हांेने कहा कि केन्द्र में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीब व कमजोर वर्गों की उपेक्षा नहीं हो सकेगी। मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और भष्टाचार चरम पर है। देश में अराजकता का माहौल है और आतंकवादी वारदातें हो जाती हैं। यहां तक की मुल्क की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। पड़ोसी देश हमारी जमीन पर कब्जा करते चले आ रहे हैं। चीन ने लगभग 40 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब संसद पर आतंकी हमला हुआ था उस वक्त केन्द्र में एनडीए की सरकार सत्ता में थी। तब मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात पुरजोर ढंग से कही थी। इसी प्रकार यूपीए सरकार के शासन में मुम्बई की आतंकी वारदातों के बाद नेताजी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी आतंकवाद पर अंकुश लगाने को कहा था। मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि आतंकवाद हर हाल में समाप्त होना चाहिए, क्योंकि दहशतगर्दी से देश तरक्की नहीं कर सकता। देश के विकास और गांव की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी ने न्यूक्लियर डील का समर्थन किया था, ताकि देश के हर गांव में बिजली पहुंच सके। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र की सरकार उत्तर प्रदेश का विकास नहीं चाहती। इसलिए राज्य के हिस्से की धनराशि उपलब्ध नहीं करा रही। समाजवादी सरकार की दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनके मुकाबले गुजरात की मोदी सरकार की 15 साल की उपलब्धियां कहीं नहीं टिक पाती है। सिंचाई मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या विद्याधन योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना, निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना, हमारी बेटी-उसका कल योजना सहित किसानों की कर्ज माफी, उनके लिए मुफ्त सिंचाई वाली तमाम योजनाओं का मुकाबला किसी भी प्रदेश की सरकार नहीं कर सकती। पिछले दो सालों में यूपी का सबसे ज्यादा विकास हुआ है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।