नई दिल्ली। काले धन के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर वार किया है। एक वीडियो में अलवर के बीजेपी उम्मीदवार चांदनाथ बाबा रामदेव से पैसे पकड़े जाने की बात करते नजर आए हैं। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस का कहना है कि कालेधन पर बीजेपी झूठे दावे करती है
काले धन पर कैमरे में कैद फुसफुसाहट के बाहर आने के बाद बाबा रामदेव ने आज सफाई दी है। योगगुरु ने कहा है कि नादान से नादान शख्स भी कैमरे के सामने इस तरह की बात नहीं कर सकता। रामदेव के मुताबिक किसी का भी कालाधन क्यों न हो, सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव औऱ मेरे किसी भी कार्यकर्ता, समर्थक का कहीं भी अगर काला धन मिलता है तो सरकार को उस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। जहां तक अलवर की प्रेस वार्ता का सवाल है तो चांद महाराज जी ने कहा कि यहां काफी पैसे पकड़े जा रहे हैं। मैंने कहा कि किसी के भी पैसे पकड़े जा रहे हों, उसका हमें क्या करना। और अगर कोई कितना भी नादान हो तो क्या वो मीडिया के कैमरे के सामने काले धन की बात करेगा क्या? रामदेव ने सवाल पूछा कि विदेशों में जिन कांग्रेसियों का लाखों करोड़ों का काला धन है। वो कहते हैं कि अभी तो ट्रेलर है, अरे मैं कहता हूं कि पूरी पिक्चर निकाल लो। कांग्रेस हताश हो गई है। मोदी 300 सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।