पठानकोट। जोधपुर से संबंधित राजपूत समाज के धर्मगुरु श्री श्री 1008 डा.स्वामी शिवस्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने समाज को गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह बाजवा के हक में में वोट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सियासी पार्टी ने राजपूतों को नजरअंदाज किया है व लंबे समय से किसी स्थानीय राजपूत नेता को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इससे पहले उन्होंने समाज को बाजवा के हक में वोट देने के लिए कहा। जिनकी संसदीय क्षेत्र में करीब 2 लाख वोट हैं। इस अवसर पर उन्होंने शहर में शोभायात्रा का नेतृत्व किया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शामिल हुए। समाज के सदस्यों ने अपने धर्म गुरू के आदेशो का पालन करते हुए बाजवा को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर प्रताप सिंह बाजवा व चरणजीत कौर बाजवा ने धर्म गुरू का धन्यवाद किया व उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा विक्रम सिंह, अजय सिंह, ठाकुर सतबीर, ठाकुर राम रत्न सिंह, चौधरी राजबीर सिंह, चमेल सिंह, संतोख सिंह, नरेश सिंह, रणबीर सिंह, भानू प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।