लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की नाव डूबती नजर आ रही है। स्वयं कांग्रेस के नेताओं के बयानों से हताशा टपकती है। उन्होंने मान लिया है कि उन्हें सत्ता से बाहर जाना है। भाजपा ने प्रचारतंत्र के बूते पर ‘लहर’ बनाने की जो नाकाम कोशिश की थी वह भी हवा-हवाई हो चली है। इन दोनों ने जनता की अदालत का फैसला आने से पहले ही आपस में जुबानी जंग कर अपनी साख गिरा दी। जनता ने भी तय कर लिया है कि वह इन दोनों के हाथों में अपनी किस्मत की चाबी नहीं देगी। उसने इनके विकल्प की तलाश कर ली है।
एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में तीसरी ताकत के उदय पर सबकी निगाहें हैं। कई राज्यों में क्षेत्रीय दल चुनावों में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उप्र देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां सर्वाधिक लोकसभा की 80 सीटें हैं। यहां मुलायम सिंह यादव का धर्मनिरपेक्ष नेतृत्व हैं और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का किया गया विकास कार्य है। जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। इन स्थितियों में उप्र में सपा ही विकल्प की राजनीति की धुरी बन गई है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के गुजरात माडल की उप्र में हवा निकल गई है। इनके विकास के झूठ की हांडी चौराहे पर फूट चुकी है। वहां मुस्लिम दहशत में हैं। कांग्रेस ने तो मंहगाई और घोटालों के अलावा कोई दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 14 सीटों पर 30 अपै्रल, 2014 को जनता मतदान में अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेगी। समाजवादी पार्टी ने समाज के सभी वर्गो को न्याय और सम्मान देने का काम किया है जबकि भाजपा ने अलगाव और सांप्रदायिकता फैलाने का काम किया है।
सपा को मिल रहा है सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों का समर्थन
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2014 में सपा को समाज के सभी वर्गो के साथ सांप्रदायिकता विरोधी ताकतों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। सभी अगले प्रधानमंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव को देखना चाहते है। समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर तथा मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए कांग्रेस छोड़कर मोहम्मद तारिक सिद्दीकी चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके आने से लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नटवर गोयल ने प्रदेश के वैश्य/व्यापारी समाज से अपील की है कि वे लोकसभा चुनाव में सपा का समर्थन कर पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतो से जिताये और मुलायम सिंह यादव को देश का प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल अध्यक्ष महिला सभा रीता मित्तल संगठन महामंत्री, मनोज अग्रवाल ने भी सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
मुस्लिम मजलिसे मुशावरत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महबूब अहमद ने अपने बयान में कहा है कि 2014 का संसदीय चुनाव धर्मनिरपेक्षता एवं संघीय विचारधारा के बीच है। संघीय विचारधारा के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की मुखबिरी का ही रोल रहा है जिसके चलते आजादी के हजारों मतवालों को फांसी दी गई। क्या ऐसी विचारधारा के लोग देश के हितैषी हो सकते है? उत्तर प्रदेश में धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई मुलायम सिंह यादव ही समाजवादी पार्टी से लड़ते आ रहे है। समय आ गया है कि हम एकजुटता के साथ समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हों और संघीय विचारधारा को परास्त करें। उन्होने अपील की है कि देश केा बचाएं, साइकिल के सामने का बटन दबाकर इस लड़़ाई में अपना दायित्व निभाएं।
मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में महासभा की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी के मुखिया नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारत का प्रधानमंत्री बनाने हेतु मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा समाज के लोगों से लोकसभा की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर सफल बनाने की सर्वसम्मति से अपील की गयी और समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय कश्यप निषाद संघ की एक बैठक प्रदेश महासचिव इन्द्रप्रकाश कश्यप,एडवोकेट की अध्यक्षता में कश्यप समाज धर्मशाला सआदतगंज लखनऊ में हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया कि लोकसभा चुनाव में कश्यप निषाद समाज के लोग टीम बनाकर समाज के लोगों को मतदान करने की लिये प्रोत्साहित करेगें और अपील करंेगें कि अपना एक-एक वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को दे जिससे पार्टी के प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या में जीत कर लोकसभा में जायें।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।