नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र के लातूर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात का विकास मॉडल 'टॉफी मॉडल' है, क्योंकि वहां उद्योगपतियों के हाथों कौड़ियों के मोल कीमती जमीन बेची गई। राहुल के इस बयान पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि शहजादे का मन अभी भी बचपन का ही है। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'गुजरात में गौतम अडानी को सिर्फ एक रुपये में जमीन दे दी गई। उतनी कीमत में तो आप एक टॉफी खरीदते हैं। इसलिए यह टॉफी मॉडल है।'
उधर, नरेंद्र मोदी ने अपने थ्री डी चुनाव प्रचार के दौरान राहुल के अलावा कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस राजनीतिक अस्पृश्यता मे विश्वास करती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह अपने बेटे राहुल गांधी के लिए देश की 'बलि' चढ़ा रहीं हैं। राहुल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी ताकत एवं पुलिस मशीनरी का इस्तेमाल एक महिला के फोन को टैप करने के लिए किया। राहुल ने यह विश्वास जताया कि चुनाव के बाद कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, 'गुजरात में हर दो बच्चों में से एक भूख से मर रहा है। यही गुजरात का मॉडल है, जिसका बीजेपी जोर-शोर से प्रचार कर रही है।'
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।