ताज़ा ख़बर

विकास की कमी के सामने सपने बेच रहे हैं सुखबीर: बाजवा

गुरदासपुर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के लोगों को विकास के बड़े-बड़े सपने दिखा रहे उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर विकास का बुरा हाल है और सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल रहीं। जिससे दु:खी लोगों का गुस्सा इन चुनावों के दौरान सामने आएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों के दौरान प्रकाश सिंह बादल सरकार ने माझा को एक भी प्रोजेक्ट नहीं दिया, ऐसे में गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र की बात क्या करनी, जिसमें गुरदासपुर व पठानकोट जिले भी आते हैं। उन्होंने कहा कि इनके विकास का गुबारा फूट चुका है और इस बार्डर राज्य में अकाली-भाजपा गठबंधन की हार का असर अभी से दिखने लगा है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विकास की कमी के सामने सपने बेच रहे हैं सुखबीर: बाजवा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in