गुरदासपुर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पूरे देश के लिए गुजरात मॉडल को पेश करके अपने खुद के विकास मॉडल की असफलता मान ली है। बाजवा संसदीय क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वह नरेन्द्र मोदी के गुजरात मॉडल को अच्छी तरह से जानते हैं, जहां अल्पसंख्यको का बुरा हाल है व मानवीय विकास का स्तर गिर चुका है। सुखबीर बादल को सिर्फ विद्यार्थियों के स्कूल छोड़ने का दर और कुपोषण आदि के आंकड़े भी जानने चाहिए। ऐेसे आंकड़ों की औसत के मामले में गुजरात बहुत पीछे है। गुरदासपुर से दोबारा चुनाव लड़ रहे बाजवा ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है। जहां मोदी कुछ उद्योगपतियों को कौड़ी के भाव जमीनें देकर खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।