रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की। नरेंद्र मोदी के 'मां-बेटे ने देश को बर्बाद किया' वाले बयान पर जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि उनकी मां को देश ने अपनाया है। प्रियंका ने रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मेरे परिवार को जलील किया जा रहा है, मेरे परिवार के बारे में बहुत कड़वी बातें कही गईं। प्रियंका ने कहा कि वे मेरे परिवार को पिछले 2 साल से निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा जितना अपमान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे।
प्रियंका ने कहा कि जनता में जहर घोला जा रहा है। उन्होंने रायबरेली के लोगों से अपील की कि सोनिया जी के लिए नहीं, देश के लिए वोट करें। कांग्रेस ने देश को लूट लिया, इस आरोप पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं यह मानूंगी? प्रियंका गांधी ने पहली बार रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लग रहे आरोपों पर बोला। उन्होंने कहा कि मेरे पति के बारे में जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे मुझे दुख होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों ने राजनीतिक हमले के लिए मेरे पति का उपयोग किया। इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी वाड्रा का बचाव किया था। उन्होंने पूछा कि क्या प्रियंका गांधी से शादी करके रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कोई गुनाह किया है?
प्रियंका ने रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं आपसे उम्मीद करती हूं कि आप सोनिया जी का समर्थन करेंगे। ये इसलिए नहीं कि हमारा पुराना रिश्ता है, ये इसलिए कि आपने सोनिया जी का काम देखा है।' प्रियंका ने पूछा कि कैसा देश चाहते हैं आप, जहां सब साथ मिलकर आगे बढ़ें या जहां आपको आपस में लड़वाया जाए? गौरतलब है अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के खुलासे के बाद रॉबर्ट वाड्रा को लेकर पिछले दिनों राजनीतिक मैदान में काफी हलचल रही थी। मोदी ने बीजेपी सरकार आने पर वाड्रा के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी, जबकि बीजेपी नेता उमा भारती बार-बार कह रही हैं कि बीजेपी सरकार आने पर वाड्रा को जेल भेजा जाएगा, क्योंकि उन पर फर्जीवाड़े के आरोप हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।