ताज़ा ख़बर

लोकसभा चुनावों के नतीजे सुखबीर को देंगे बड़ा झटकाः बाजवा

गुरदासपुर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री व चुनावों के रणनीतिकार होने का दावा करने वाले सुखबीर सिंह बादल को 16 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजों से बड़ा झटका लगेगा, जब कांग्रेस राज्य में सत्ताधारी गठबंधन का सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि तब सुखबीर विश्वास से यह नहीं कह सकेंगे कि अकाली-भाजपा गठबंधन कौन-सी सीट जीतेगा। जिसमें बठिंडा सीट भी शामिल है, जहां से इनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल को कांग्रेस-पीपीपी-सीपीआई के साझे उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल से सख्त चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सुखबीर पत्नी की सीट बचाने को छोटी सियासत खेल रहे हैं। बाजवा ने उन पर पंजाब के लिए आने वाले केन्द्रीय प्रोजेक्टों को रोकने का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सच्चाई इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि यदि वह इतने ताकतवर हैं तो बादल को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उनको इस्तीफा दे देना चाहिए व चुनाव करवाने चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: लोकसभा चुनावों के नतीजे सुखबीर को देंगे बड़ा झटकाः बाजवा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in