ताज़ा ख़बर

बीर देविंदर सिंह की घर वापसी, पुनः कांग्रेस में पहुंचे

चंडीगढ़। पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर देविंदर सिंह पांच वर्षों बाद दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए। इस अवसर पर वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंजाब कांग्रेस भवन में पार्टी का दोबारा हिस्सा बने। उनकी घर वापसी पर स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बीर देविंदर सिंह एक अच्छे वक्ता हैं और लोकसभा चुनावों के दौरान उनकी सेवाओं का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। पार्टी उनके तजुर्बे का पूरा लाभ उठाएगी, जिन्होंने पार्टी के लिए कई पदों पर रहते हुए काम किया है और आखिरकार वह घर वापस आ गए हैं। बीर देविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल में अपने बुरे तजुर्बे बारे में कहा कि वह अपनी मां पार्टी को छोडक़र इसमें शामिल हुए थे। परंतु नेताओं को पार्टी में शामिल करने के बाद उनको प्रताडि़त करना अकाली नेतृत्व की आदत बन गई है। आत्मसम्मान रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस तानाशाही रवैये को सहन नहीं कर सकता। उन्होंने बाजवा को पार्टी के लिए पूरी मेहनत व वचनबद्धता से काम करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनका पार्टी में स्वागत करने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर सिंह भट्ठल व वरिष्ठ पार्टी नेता व पूर्व मंत्री लाल सिंह भी थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीर देविंदर सिंह की घर वापसी, पुनः कांग्रेस में पहुंचे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in