गुरदासपुर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य के लोगों को इस जन विरोधी अकाली दल-भाजपा गठबंधन को लोकसभा चुनावों में पंजाब से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक निर्णायक लड़ाई बनने वाली है, जो लड़ाई देश के सेक्युलर सामाजिक ताने-बाने को खराब करने पर तुली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है।
इस अवसर पर बाजवा ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक व सभी सभी विधायकों के अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद रहे। जिन्होंने एकजुटता से कहा कि पार्टी इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी। उनकी पत्नी विधायक चरणजीत कौर बाजवा ने भी अपने कागज दाखिल किए। बाजवा गुरदासपुर से सांसद हैं।
इससे पहले सुबह उन्होंने अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेका, जहां उनके साथ पत्नी, उनके भाई फतेह जंग सिंह बाजवा व पार्टी नेता गुरविंदर सिंह मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के लिए खतरनाक व तानाशाही ताकतों के अंत का गवाह बनेंगे, जिसका असर अब से नजर आने लगा है और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी खुद को पार्टी से ऊपर समझने लगे हैं। बीते लोकसभा चुनावों में यहां से तीन बार सांसद रहे बॉलीवुड कलाकार भाजपा के विनोद खन्ना को करारी शिकस्त देने वाले बाजवा ने कहा कि मुंबई से आए इस व्यक्ति से लोगों को पूछना चाहिए कि पिछले पांच सालों से कहां था, जो अपनी हार के बाद कभी भी नजर नहीं आया। उन्होने कहा कि पंजाब में कांग्रेस-पीपीपी का गठबंधन अकाली-भाजपा को को बड़ी हार का सामना करवाएगा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।