ताज़ा ख़बर

पीएमओ ने की संजय बारू के किताब की आलोचना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दफ़्तर ने पूर्व सहयोगी संजय बारू द्वारा लिखी जा रही एक किताब की आलोचना की है। रिपोर्ट के अनुसार इस किताब में संजय बारू ने दावा किया है कि मनमोहन सिंह ने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और सहयोगी दलों के समक्ष घुटने टेक दिए थे। संजय बारू वर्ष 2004 से 2008 के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे। किताब में बारु ने दावा किया है कि मनमोहन सिंह ने उनसे कहा कि किसी सरकार में सत्ता के दो केंद्र नहीं हो सकते। तीन सौ पन्नों से ज्यादा वाली इस किताब 'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह' में संजय बारू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था कि इससे गड़बड़ी फैलती है। मुझे मानना पड़ेगा कि पार्टी अध्यक्ष सत्ता का केंद्र हैं। सरकार पार्टी के प्रति जवाबदेह है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी करके इसे अपने पद का दुरुपयोग करके आर्थिक फायदा उठाने वाला कदम बताया है। वक्तव्य में किताब के अंशों को संजय बारु की कल्पना बताया गया है। संजय बारु लिखते हैं कि 2009 में पार्टी की चुनावी जीत के बाद मनमोहन सिंह का ये मानना कि ये उनकी जीत थी, उनकी सबसे बड़ी ग़लती थी। संजय बारु कहते हैं कि हो सकता है कि मनमोहन सिंह ने खुद को विश्वास दिला लिया हो कि उनके प्रदर्शन के कारण ही वो दोबारा प्रधानमंत्री बन पाए, सोनिया गांधी इस बात से असहमत थीं। संजय बारु के अनुसार मनमोहन सिंह ए.राजा और टीआर बालु को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चाहते थे। वो बालु के मामले में तो कामयाब रहे लेकिन ए.राजा को मंत्रिमंडल में आने से नहीं रोक पाए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएमओ ने की संजय बारू के किताब की आलोचना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in