ताज़ा ख़बर

रुड़की में खुला निशंक का चुनाव कार्यालय

रुड़की (विनय)। हरिद्वार संसदीय सीट के रूड़की कस्बे में भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद के नेताओं को भी जिम्मेदारियां सौंपी। इसी क्रम में रूड़की विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक लीलाराम अग्रवाल, मंगलौर क्षेत्र की जिम्मेदारी बिजेन्द्र पाल, इकबालपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी मनोज पंवार को दी गई। ये सभी नेता 7 मई तक क्षेत्र में रहकर पार्टी के लिए काम करेंगे। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा विपाशु अग्रवाल, संजय सक्सेना, अमित अग्रवाल, राजीव त्यागी, प्रदीप सैनी, सुरेश पाल आदि मौजूद रहे। इनके अलावा हरिद्वार पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि जिस तरह जनता का प्यार डा.निशंक को मिल रहा है, उसे देख यही कहा जा सकता है कि निशंक की जीत रिकार्ड मतों से होगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: रुड़की में खुला निशंक का चुनाव कार्यालय Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in