मुंबई। केंद्र में कांग्रेस नीत यूपीए के सहयोगी दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने एक मराठी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। इसी के साथ पवार का अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी सीटों के लिहाज से दूसरे नंबर पर आएगी और तीसरे नंबर के लिए तमिलनाडु से जयललिता की एआईएडीएमके और पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच टक्कर होगी। हालांकि, भावी पीएम के बारे में कुछ भी कहने से एनसीपी प्रमुख बचते रहे। पवार का कहना है कि आने वाले 10-15 सालों में क्षेत्रीय दल और मजबूत होंगे और केंद्र में मिली जुली सरकार ही बनेगी। फिलहाल किसी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं है। भाजपा के नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन पाएंगे। साथ ही पवार ने कहा कि एनसीपी छोटी पार्टी है और इसलिए मैं पीएम पद की रेस में नहीं हूं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।