बुलंदशहर। बुलंदशहर की जनसभा में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंच से शिक्षामित्रों को धमकी दे डाली कि यदि उन्होंने लोकसभा के चुनाव में सपा को वोट नहीं दिया तो वे प्रोन्नत होकर स्थायी शिक्षक नहीं बन पाएंगे। इसके अलावा सपा सुप्रीमो ने विकास संबंधी कई मांगों पर मंजूरी की मुहर भी लगाई।
मुलायम सिंह यादव सपा प्रत्याशी के पक्ष में बुलंदशहर जिले के नयागांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आचार संहिता को दरकिनार कर उन्होंने विकास के तमाम प्रलोभन दिए। दरअसल, शिक्षामित्रों को स्थाई करने के लिए कैबिनेट में फैसला लिया जा चुका है। उसका चुनावी लाभ लेने के लिए खासतौर से शिक्षामित्रों को भी जनसभा में बुलाया गया था। मुलायम ने दो टूक कहा कि यदि शिक्षामित्र वोट नहीं देंगे तो हम फैसला वापस ले लेंगे। इसके अलावा भाषण के दौरान ही जिले के सपा विधायक गुड्डू पंडित ने मुलायम के सामने मांगपत्र रख दिया। इसमें अहार में गंगा पुल बनाने, अनूपशहर के विकास के लिए विशेष पैकेज, मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हॉस्टल खोले जाने, सहकारी सूत मिल सहकारी नगर को चालू किए जाने, गरीब सवर्णो को सरकारी योजनाओं में निश्चित लाभ संबंधी मांगें प्रमुख थीं। मुलायम ने उन्हें तत्काल माने जाने की घोषणा भी कर दी। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि केसरवानी ने कहा है, पूरी सभा की वीडियोग्राफी कराई गई है। भाषण सुनने के बाद प्रेक्षक से इस बारे में विमर्श किया जाएगा। अगर आदर्श आचार संहिता का किसी भी तरह उल्लंघन पाया जाता है तो नोटिस जारी कर तदानुसार कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।