ताज़ा ख़बर

आज पर्दे पर तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर

नई दिल्ली। फिल्म प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन तीन-तीन फिल्मों की रिलीज की सौगात लेकर आया है। इन तीन फिल्मों में नवोदित फिल्म निर्देशक साईं कबीर की 'रिवॉल्वर रानी', सुभाष घई की 'कांची' और कौशिक घटक निर्देशित 'सम्राट एंड कंपनी' शामिल हैं। लंबे अरसे बाद वापसी कर रहे सुभाष घई ने इस फिल्म में नई हिरोईन मिस्टी को मौका दिया है। हिंदी फिल्म प्रेमियों के पास आज सिनेमा घरों में देखने के लिए तीन-तीन फिल्में हैं। 'रिवॉल्वर रानी' के संबंध में कंगना ने कहा था कि इसे देखने के बाद उनसे कोई भी शादी नहीं करेगा। यही नहीं उनकी नजर में यह रिलीज से पूर्व ही हिट हो चुकी है। वहीं, रोमांच से भरपूर 'सम्राट एंड कंपनी' में अभिनेता राजीव खंडेलवाल नजर आएंगे। तीसरी फिल्म 'कांची' से नवोदित अभिनेत्री मिष्टी और कार्तिक आयर्न अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म में ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आज पर्दे पर तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in