बड़ोदरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन तीन सेटों में दाखिल किया। पहला सेट वडोदरा राजघराने की राजमाता शुभागिनी राजे गायकवाड़ ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। वडोदरा में मोदी के पांच प्रस्तावकों में से एक चाय विक्रेता किरण माहिदा भी हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने एक रोड शो किया. इसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्रिमंडल की वरिष्ठ सदस्य आनंदीबेन पटेल के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ सदस्य और गुजरात भाजपा के नेता शामिल थे. लेकिन कोई भी राष्ट्रीय नेता रोड शो में नज़र नहीं आया।
मोदी के रोड शो के चार किलोमीटर लंबे रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पुलिस के हज़ारों जवानों को तैनात किया गया था। शहर के कीर्ति स्तंभ से शुरू हुआ मोदी का रोड शो वडोदरा के खांडेराव बाज़ार, जुबिली बाग़ और रावपुरा से होकर गुजरा। नामांकन दाखिल करने के बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा, "मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने मुझे वडोदरा से उम्मीदवार बनाया है। यहां के लोगों ने मुझे जो मान-सम्मान दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं।" मोदी ने कहा कि वह सौराष्ट्र से काम करते हुए उत्तर गुजरात पहुँच थे। अब पार्टी ने उन्हें मध्य गुजरात में काम करने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म वडनगर में हुआ था, जो कि गायकवाड़ स्टेट में आता था। गायकवाड़ राजा अपने राज्य में शिक्षा और जल संचय पर बुहत ध्यान देते थे और हर जगह स्कूल और पुस्तकालय बनवाते थे। उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षा भी एक ऐसे ही स्कूल में हुई है।
मोदी ने कहा कि गायकवाड़ राजाओं की शासन पद्धति आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि वडोदरा के सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भाग लेंगे और कमल के फूल के निशान वाला बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। वडोदरा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल सात सीटें हैं। इनमें से छह पर भाजपा का क़ब्ज़ा है। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी जो कि अब भाजपा का समर्थन करते हैं।कांग्रेस ने मोदी के ख़िलाफ़ मधुसूदन मिस्त्री को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आप ने सुनील कुलकर्णी को उतारा है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।