नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है। मनमोहन सिंह के भतीजे मनदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दलजीत के साथ कोई डील की है। एक न्यूज चैनल पर मनदीप सिंह कोहली ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बीजेपी ने दलजीत को कितने पैसे दिए हैं, लेकिन डील पक्की हुई है। यह पद को लेकर भी हो सकती है। मनदीप ने बताया कि बीजेपी की तरफ से उन्हें और उनके परिजनों को भी ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
मनदीप अपने चाचा के बीजेपी में शामिल होने से बेहद खफा हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के साथ ही चाचा से उनका रिश्ता खत्म हो गया है। मनदीप ने कहा कि मनमोहन सिंह और दलजीत के रिश्ते बेहद अच्छे थे, लेकिन बीजेपी ने बेहद गलत काम किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दलजीत सिंह कोहली ने अमृतसर में एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। चुनाव के दौरान ही पीएम के भाई के बीजेपी में जाने से कांग्रेस के लिए स्थिति बेहद असहज हो गई है। मनमोहन सिंह के पिता गुरमुख सिंह कोहली ने तीन शादियां की थीं। मनमोहन उनकी पहली पत्नी से हैं जबकि दलजीत सिंह तीसरी पत्नी से हैं। दलजीत सिंह अमृतसर में पिस्टन के व्यापार से जुड़े हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।