गांधीनगर। आठवें चरण के लोकसभा चुनाव में गांधीनगर में वोटिंग के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के कमल निशान दिखाने के मामले ने तूल पकड़ ली है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत कर मोदी के खिलाफ मतदान करने के बाद चुनाव चिह्न दिखाने और भाषण देने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। मोदी ने सुबह करीब 9 बजे पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद वह मीडिया को संबोधित करने पहुंचे और उंगली पर लगे निशान के साथ-साथ अपने कपड़े पर लगे रहने वाले कमल के निशान को हाथ में लेकर दिखाने लगे। कमल का निशान इन दिनों उनके कुर्ते या कोट की जेब पर हमेशा लगा रहता है।
मोदी ने इस दौरान अपने मोबाइल से खुद की सेल्फी भी खींची। पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी कमल निशान को हाथ में लिए रहे और कैमरे के सामने दिखाने की कोशिश करते नजर आए। मोदी ने गांधीनगर में वोट डालने के बाद कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मुझे आडवाणी के संसदीय क्षेत्र में वोट डालने का मौका मिला है। मोदी ने वोटिंग के बाद लोगों से एक मजबूत सरकार के लिए वोट करने की अपील भी की। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट ने दावा किया कि 16 मई के बाद यूपीए सरकार का राज खत्म होगा और बीजेपी-एनडीए की सरकार बनेगी। कांग्रेस ने मोदी के इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन मान रही है। कांग्रेस के प्रवक्त मीम अफजल का कहना है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट ने आचार संहिता का उल्लंघन कर अपनी पार्टी के सिंबल का प्रचार किया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।