लखनऊ। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस की आलोचना के दौरान दलितों के संबंध में की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में रामदेव के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मायावती ने चुनावी सभा में कहा, 'शुक्रवार को बीजेपी के बहुत बड़े नेता और प्रचारक बाबा रामदेव ने लखनऊ में कांग्रेस की आलोचना करते हुए जिस तरह पूरे देश के दलितों की बहन बेटियों की इज्जत पर उंगली उठायी है, जिस अश्लील और गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल किया है, उसकी हमारी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।'
उन्होंने कहा मैं मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रदेश की एसपी सरकार को कहना चाहती हूं कि बीजेपी के इस योगी नेता रामदेव की गिरी हुई हरकत के खिलाफ दलित अधिनियम के द्वारा महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत मुकदमा कराकर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही बीजेपी को ऐसे बाबा को तुरंत ही पार्टी से निकालकर बाहर करना चाहिए, वरना बीएसपी इस बददिमाग बाबा, बीजेपी और एसपी के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन छेड़ेगी।'
रामदेव ने शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं। इस मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ लखनऊ में धारा 171(6) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।