ताज़ा ख़बर

टीएमसी का मोदी पर पलटवार, 'गुजरात का कसाई' बताया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की चेतावनी के बावजूद अपमानजनक बयानों का दौर जारी है। चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला किया। इसका जिस अंदाज में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जवाब मिला, उसकी कल्पना शायद बीजेपी ने नहीं की होगी। तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने मोदी को एक ही सांस में कई बार गुजरात का कसाई कह डाला। दो महीने तक ममता के खिलाफ नरम रुख अपनाने वाले नरेंद्र मोदी ने तीन हफ्ते में दूसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। बंगाल में आयोजित रैली में मोदी ने शारदा घोटाले का मुद्दा उठाया। इसके अलावा मोदी ने ममता बनर्जी के पेंटिंग्स की ऊंची कीमत के बहाने हमला किया और अंत में बीजेपी सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने की धमकी दे डाली। मोदी का यही रुख टीएमसी को रास नहीं आया। फिर टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने मोदी को बार-बार गुजरात का कसाई बताकर मानहानि तक की धमकी दे डाली। मोदी ने ममता पर पश्चिम बंगाल के लोगों के सपने तोड़ने का आरोप लगाया तो तृणमूल की तरफ से मोदी पर जवाबी हमले हुए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: टीएमसी का मोदी पर पलटवार, 'गुजरात का कसाई' बताया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in