ताज़ा ख़बर

काश! मेरी ब्रेस्ट का साइज थोड़ा छोटा होता!

नई दिल्ली। दुनिया की टॉप मॉडल में शुमार केट अपटन का कर्वी फिगर कई लड़कियों को जलन महसूस करवाती हैं तो कई के लिए इन्सपायरिंग हैं, लेकिन केट अपटन अपने ब्रेस्ट को लेकर काफी परेशान हैं और उनकी यह परेशानी अपने ब्रेस्ट साइज को लेकर है, क्योंकि केट का कहना है कि ब्रेस्ट का साइज बड़े होने के कारण वह हॉट स्विमवेयर्स में फिट नहीं हो सकती। 21 साल की इस मॉडल का ब्रेस्ट साइज 34डी है. ये खूबसूरत बाला उस वक़्त सुर्खियों में आई थीं जब वह यूएस मैगजीन के स्विमवेयर इशू 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' के कवर पेज पर न्यूड नज़र आई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस तस्वीर में उन्होंने अपने निजी अंग को छिपाने के लिए बॉडी पर पेंट किया था। हालांकि, ऐसा नहीं है कि केट को ब्रेस्ट से प्यार नहीं है, बल्कि वह कहती हैं कि उन्हें अपने ब्रेस्ट से काफी प्यार है। उनकी तमन्ना है कि उनके कर्व्स साइज थोडे छोटे होते, जिससे वे स्पैकगेटी टॉप्सअ, ब्रा-लेस और छोटी ब्रा डिजाइन भी पहन पाती। केट अपटन कहती हैं, "मुझे कम से कम दिन में दो बार ऐसा लगता है काश मेरे बूब्सस छोटे होते, लेकिन मुझे इनके साइज पर गर्व है।"
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: काश! मेरी ब्रेस्ट का साइज थोड़ा छोटा होता! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in