पठानकोट/गुरदासपुर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा की प्रचार मुहिम को और तेज करते हुए पूर्व विधायक अशोक शर्मा आज पार्टी में दोबारा शामिल हो गए। उनकी घर वापसी पर स्वागत करते हुए बाजवा ने कहा कि इससे पार्टी को इन महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के दौरान और मजबूती मिलेगी, जो दो विरोधी विचारधाराओं की लड़ाई है। जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी विभिन्नता में एकता की विशेषता रखने वाले इस देश की सेक्युलर ताकतों का प्रतिनिधित्व कर रही है, वहीं भाजपा एक व्यक्ति की तानाशाही को बढ़ावा दे रही है।
4 अप्रैल को गुरदासपुर में अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे बाजवा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब मामलों के इंचार्ज डा.शकील अहमद भी शर्मा का कांग्रेस में स्वागत करने के अवसर पर मौजूद थे। लोकसभा चुनावों का ऐलान होने के बाद डा.अहमद का यह पहला पंजाब दौरा है। बाजवा ने कहा कि लोग अकाली-भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम की जा रही लूटपाट से तंग आ चुके हैं, जो सीधे तौर पर गैर कानूनी तरीके से रेत खनन में शामिल हैं। यहां तक की पंजाब सरकार द्वारा लोगों पर थोपे गए प्रापर्टी टैक्स को लेकर भी भाजपा मूकदर्शक बनी रही।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सुखविंदर सिंह रंधावा, विधायक डेरा बाबा नानक, विधायक चरणजीत कौर बाजवा, विधायक अरुणा चौधरी, पंजाब युवा कांग्रेस के प्रधान विक्रम चौधरी, इंद्रजीत सिंह रंधावा, अजय वर्मा, अनिल दत्ता, सतनाम सिंह बिट्टा, अशोक चौधरी व पूर्व विधायक रूमाल चंद भी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।