ताज़ा ख़बर

कांग्रेस और बीजेपी दोनों के 'करीबी' निकले फट्टा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर सूरत के हवाला कारोबारी अफरोज फट्टा से करीबी रिश्ते होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने मोदी के विकास यात्रा के दौरान मंच पर अफरोज के साथ मोदी एक की तस्वीर भी रिलीज की है। बदले में बीजेपी ने फट्टा की कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरूद्दीन के साथ एक फोटो जारी करके पलटवार कर दिया। बीजेपी नेता अमित शाह ने फट्टा और अजहरूद्दीन की एक तस्वीर जारी कर पूछा है कि इनके रिश्ते के बारे में क्या कहेगी कांग्रेस। लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए यह फोटो डिलीट कर दिया। अमित शाह की तरफ से कहा गया कि फोटो गलती से ट्वीट हो गया था। कांग्रेस ने जवाब दिया है कि अजहरूद्दीन के फट्टा के साथ संबंधों की तुलना मोदी और फट्टा के संबंधों से नहीं की जा सकती। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को फोटो खिंचवाने पर आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारा आरोप है कि मोदी फट्टा को प्रोटेक्ट करते हैं। अजहरूद्दीन तो ऐसा कर नहीं सकते क्योंकि उनकी ऐसी हैसियत नहीं है। मोदी के पास सत्ता है, और वह ऐसा कर सकते हैं।' आपको बता दें कि इसी साल मार्च में ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टॉरेट) ने सूरत में अफरोज के घर पर छापा मारकर 700 करोड़ रुपए जब्त किए थे। ईडी ने हवाला घोटाले का पर्दाफाश किया था और छापे के दौरान बड़ी तादाद में लेनदेन के कागजात जब्त किए थे। इससे पहले बीजेपी ने रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की फिल्म 'दामादजी' जारी कर आरोप लगाया कि सोनिया ने अपने दामाद को पूरी छूट दे रखी है और वाड्रा फर्जी लेनदेन कर रहे हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस और बीजेपी दोनों के 'करीबी' निकले फट्टा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in