ताज़ा ख़बर

भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान की बोलती बंद

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जहरीले बोल बोलने पर भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खां के यूपी में रोड शो, रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाकर उनकी बोलती बंद कर दी। सपा और भाजपा ने चुनाव आयोग से अपना फैसला वापस लेने की अपील की है। मौजूदा चुनावों में आचार संहिता के उल्लंघन पर आयोग की यह अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई है। आयोग ने यह आदेश देते हुए उनके खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडने और धार्मिक भावनाओं को भड़़काने के लिए आईपीसी की धारा 135ए, बी, 195ए और 505(2) के तहत मामले दर्ज करने का आदेश भी दिया है। नेताओं पर जनप्रतिनिधित्व कानून की धाराओं के तहत भी मुकदमे दर्ज करने के लिए कहा गया है। इन धाराओं में दोषी पाए जाने पर दोनों को अधिकतम तीन वर्ष की सजा हो सकती है। आयोग ने कहा कि दोनों नेता जानबूझकर गलत इरादे से ऐसे भाषण दे रहे हैं ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काई जा सकें। आयोग ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। आयोग ने आजम पर नरम रुख अपनाने को लेकर यूपी सरकार की भी आलोचना की। आयोग ने कहा कि नोटिस के बाद भी आजम बाज नहीं आए, पर कार्रवाई नहीं हुई।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान की बोलती बंद Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in