नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय राज्यनमंत्री मंत्री अशोक प्रधान मंगलवार को बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट न मिलने के चलते प्रधान नाराज थे। गौर हो कि अशोक प्रधान चार बार बीजेपी से सांसद रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अशोक प्रधान का पार्टी में स्वारगत है।
बीजेपी का दलित चेहरा माने जाने वाले अशोक प्रधान के सपा में शामिल होने की चर्चाएं सोमवार को दिनभर होती रहीं। खुर्जा संसदीय सीट से चार बार सांसद रहे अशोक प्रधान को इस बार लोकसभा का टिकट नहीं मिल सका। नगीना और हाथरस आरक्षित क्षेत्र से टिकट का दावा कर रहे प्रधान को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया। इसके बाद ही उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलें शुरू हो गई थी।
सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले अशोक प्रधान ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसमें उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कर लेने की पृष्ठभूमि तैयार हुई।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।